अवैध खनन के खिलाफ आंदोलन में खुद को आग लगाने वाले संत विजयदास की हुई मौत, सुबह 2.30 बजे ली अंतिम सांस: अवैध खनन के खिलाफ खुद को आग लगाने वाले संत विजयदास का शनिवार अल सुबह करीब 2.30 बजे दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में हुआ निधन, बीती 20 जुलाई को भरतपुर जिले के डीग क्षेत्र में आदिबद्री धाम और कनकांचल में अवैध खनन के खिलाफ आंदोलन के दौरान सुबह 11.30 बजे बाबा विजय दास ने ज्वलनशील पदार्थ छिड़ककर खुद को लगा ली थी आग, मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने कंबल डाल कर तुरंत बुझाया आग को, और उपचार के लिए ले जाया गया आरबीएम जिला अस्पताल, आत्मदाह के प्रयास में 80% से अधिक झुलस गए थे संत बाबा विजयदास, आरबीएम जिला अस्पताल में बर्न आईसीयू नहीं होने की वजह से संक्रमण के खतरे को देखते हुए जयपुर के एसएमएस अस्पताल के लिए किया गया था, फिर गंभीर हालत को देखते हुए जयपुर से भी दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल रेफर कर दिया गया था बाबा विजयदास को, जहां पर शनिवार अल सुबह 2.30 बजे उनकी मौत हो गई, बीते रोज शुक्रवार को केंद्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने अस्पताल पहुंचकर बाबा विजयदास की पूछी थी कुशलक्षेम
RELATED ARTICLES