महाराष्ट्र में जारी सियासी संग्राम के बीच संजय राउत को मिला ED का नोटिस, कल 11 बजे होना होगा पेश: महाराष्ट्र में जारी सत्ता के सियासी संग्राम के बीच हुई ED की एंट्री, प्रवर्तन निदेशालय ने शिवसेना सांसद संजय राउत को संजय भेजा समन, राउत को मंगलवार 28 जून को होना है ED के सामने पेश, जानकारी के मुताबिक ईडी ने प्रवीण राउत और पात्रा चावल भूमि घोटाला मामले में संजय राउत को भेजा है समन, इस मामले में पहले ही राउत के परिवार की सम्पत्तियों को ED कर चूका है कुर्क और उनकी पत्नी से भी कर चूका है पूछताछ, संजय राउत को कल सुबह 11 बजे ED के मुंबई स्थित दफ्तर में होना है पेश, राउत को मिले ED के समन के विरोध में शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने साधा निशाना ED पर निशाना, चतुर्वेदी नेट ट्वीट कर लिखा- ‘भाजपा से परम भक्ति का सबसे बड़ा उधारण पेश करती हुई ईडी,’ वहीं महाराष्ट्र में जारी सत्ता के संग्राम की सुप्रीम कोर्ट में चल रही है सुनवाई, तो महाराष्ट्र की सड़कों पर उतरे ठाकरे और शिंदे समर्थक, शिंदे गुट के समर्थकों ने सड़कों पर जलाया संजय राउत का पुतला

राउत को मिला ED का समन
राउत को मिला ED का समन
Google search engine

Leave a Reply