… नीलकंठ का श्रावण मास में किया जाता है अभिषेक- पायलट को लेकर गहलोत के बयान पर आचार्य बड़ा ट्वीट: केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत द्वारा सचिन पायलट की चूक वाला बयान देने के बाद से प्रदेश की सियासत में आया हुआ है भूचाल, शनिवार को सीएम गहलोत ने इस मामले पर बोलते हुए पायलट के सरकार गिराने में शामिल होने की बात कही, तो वहीं यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने पायलट पर और विपक्ष से राजेन्द्र राठौड़ ने गहलोत सरकार पर बोला हमला, अब इस मामले में हर बार सचिन पायलट का पक्ष लेने वाले आचार्य प्रमोद ने सीएम गहलोत के बयान पर रीट्वीट करते हुए लिखा कि- ‘विषपान करने वाले नीलकंठ का अभिषेक किया जाता है श्रावण मास में,’ अब आचार्य प्रमोद के ट्वीट एक बार फिर बढ़ा दी सियासी हलचलें, आचार्य ने ट्वीट कर पायलट की तुलना जहर का घूंट पीने वाले नीलकंठ से ही नहीं की, बल्कि श्रावण मास में अभिषेक के तौर पर अगले कुछ महीनों में राजस्थान में सत्ता की कुर्सी में बदलाव का भी दे दिया बड़ा इशारा, हालांकि आचार्य प्रमोद नहीं हैं कांग्रेस पार्टी के कोई अधिकृत प्रवक्ता, लेकिन पायलट को लेकर अक्सर बयान देते रहे हैं आचार्य प्रमोद