fb img 1676693056175
fb img 1676693056175

राजस्थान में जारी सियासी हलचलों के बीच कर्नाटक में मोदी सरकार पर जमकर बरसे सचिन पायलट, वहीं राजस्थान में मुख्यमंत्री बनाए जाने के सवाल पर पायलट ने कहा- राजस्थान के बारे में जो भी निर्णय लेना होगा वो अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी, हमारी लीडरशिप और हमारे नेता सही समय पर लेंगे सही निर्णय, इसका मुझे है पूरा विश्वास, मैंने पार्टी सुझाव दे दिए हैं, जिन पर सही समय पर होगा फैसला, राजस्थान में पिछले 30 साल से चली आ रही है सरकार बदलने की परिपाटी, उसे हम बदलेंगे, दिल्ली में हम लगातार तीन बार बना चुके हैं सरकार, मैं राजस्थान के बारे में नहीं करना चाहता ज्यादा बात, क्योंकि जयपुर में कह चुका हूं सारी बात, हमको जो करना है या जो नहीं करना है, वो तय करेगा पार्टी नेतृत्व, वहीं भाजपा पर हमला बोलते हुए पायलट ने कहा- भाजपा की डबल इंजन की सरकार का एक इंजन शिमला में हो चुका है सीज अब दूसरा इंजन कर्नाटक में करेंगे सीज, कर्नाटक में भारी बहुमत से बनेगी कांग्रेस सरकार, बीजेपी को चुनाव के समय ही याद आ रहे हैं हिंदू-मुस्लिम, देश की जनता अब जान चुकी है बीजेपी को, अब लोग नहीं आएंगे इनके झांसे में, बीजेपी के पास बहुमत है इसका मतलब ये नहीं कि वे कांग्रेस लीडर्स के प्रश्नों को कर देंगे एक्सपंज (रिकार्ड से हटाना ), प्रधानमंत्री मोदी ने भी शेयर मार्केट क्रैश, जनता के पैसों का दुरूपयोग, सरकारी संपत्ति को निजी हाथों में देना आदि पर नहीं दिया है कोई जवाब

Leave a Reply