img 20230217 wa0391
img 20230217 wa0391

चुनावी साल में तेज हुईं सियासी सरगर्मियों के बीच पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे बढ़ी सक्रियता, बीते रोज ब्यावर विधायक शंकरसिंह रावत की मां के निधन पर उनके पैतिृक गांव किशनपुरा में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में पहुंची मैडम राजे ने दिया बड़ा बयान, अपने विरोधियों को सन्देश देते हुए मैडम राजे ने कहा- ‘राजनीति में हार-जीत तो होती रहती है, कभी पोस्टर चेहरे के साथ लगते है, कभी नहीं लगते है इससे नहीं पड़ता है कोई फर्क,’ सभा में मौजूद लोगों की और ईशारा करते हुए मैडम राजे ने कहा- जब तक आप लोगों का प्यार मिलता रहेगा तब तक किसी अन्य चीज की नहीं है जरूरत, दिल के साथ दिमाग को लगाने के बाद ही रिश्ता होता है प्रगाढ़, इससे पूर्व राजे ने विधायक रावत के परिवारजनों से भेंट कर बंधाया ढाढ़स और परिवेदनाएं की, इसके बाद विधायक रावत की दिवंगत माताजी मीरादेवी के चित्र के समक्ष पुष्प चढ़ाकर श्रद्धांजलि अर्पित की, विधायक रावत के निवास के बाहर आयोजित श्रद्धाजंलि सभा को संबोधित करते हुए मैडम राजे ने कहा कि जीवन में अपने बडे-बुजुर्गो को खोने का दर्द होता है सबसे बडा दर्द, घर से बडे-बुजुर्गो के जाने के बाद खालीपन का होता है अहसास, किसी अन्य चीज से भरा जा सकता है उस खालीपन को,’ इस दौरान मैडम राजे को सुनने उमड़ा लोगों का हुजूम

Leave a Reply