दिल्ली से कल जयपुर लौटेंगे सचिन पायलट, परसों उदयपुर दौरे के दौरान स्थानीय कार्यक्रमों में करेंगे शिरकत: मंत्रिमंडल पुनर्गठन और राजनीतिक नियुक्तियों की सुगबुगाहट के बीच कल जयपुर लौटेंगे पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट, कल जयपुर आवास पर विधायकों और समर्थकों से कर सकते हैं मुलाकात, परसों उदयपुर जाएंगे सचिन पायलट, उदयपुर में स्थानीय कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे पायलट, जयपुर से सड़क मार्ग से ही उदयपुर जाएंगे सचिन पायलट, रास्तेभर में जगह-जगह स्वागत की तैयारियों में जुटे कांग्रेस कार्यकर्ता, उदयपुर से वापस जयपुर ही लौटने का कार्यक्रम है पायलट का, हाल ही में आलाकमान के बुलावे पर दिल्ली गए थे पायलट, बीते शुक्रवार को हुई थी पायलट की सोनिया गांधी से मुलाकात, मंत्रिमंडल विस्तार और नियुक्तियों को लेकर पायलट ने बता दी आलाकमान को अपने मन की बात, पार्टी को सत्ता में लाने वाले कर्मठ कार्यकर्ताओं को मिले उनके संघर्ष का उचित ईनाम, बस यही एक मांग शुरू से करते आ रहे हैं सचिन पायलट