बिहार-यूपी के बाद अब राजस्थान में हुई AIMIM की एंट्री, ओवैसी ने किया मरुधरा के चुनावी रण में उतरने का ऐलान: एआईएमआईएम प्रमुख और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी का बड़ा ऐलान- ‘AIMIM राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव में उतारेगी अपने उम्मीदवार और जीत का गाड़ेगी झंडा, पहले राजस्थान में पार्टी को किया जाएगा लॉन्च, इसके बाद ही इस बात का किया जाएगा ऐलान कि राजस्थान में कितनी सीटों पर लड़ेंगे चुनाव, जल्द ही एआईएमआईएम की प्रदेश कार्यकारिणी का किया जाएगा ऐलान, हमारी पार्टी के पदाधिकारी आएंगे राजस्थान और यहां पर अलग-अलग इलाकों का लेंगे जायजा’, ओवैसी की राजस्थान के चुनावी मैदान में उतरने की घोषणा के साथ ही सियासी हलचल हुई तेज, क्या छोटी पार्टियों के साथ गठबंधन करेंगे ओवैसी? पहले भी वागड़ में BTP के साथ बातचीत की चल चुकी है चर्चा, प्रदेश की 25 से ज्यादा सीटों पर मुस्लिम मतदाता रहते हैं निर्णायक, ओवैसी की एंट्री के साथ ही कांग्रेस के रणनीतिकार भी हुए सतर्क

बिहार-यूपी के बाद अब राजस्थान में AIMIM की एंट्री,
बिहार-यूपी के बाद अब राजस्थान में AIMIM की एंट्री,

Leave a Reply