आज से पंजाब में शुरू हुई भारत जोड़ो यात्रा की शुरुआत से पहले राहुल गांधी ने सबसे पहले छोटे साहिबजादों की याद में बने फतेहगढ़ साहिब स्थित गुरुद्वारे में टेका माथा, इसके बाद रोजा शरीफ में माथा टेकने गए राहुल गांधी, पंजाब में यात्रा की शुरुआत में जहां कल केसरी रंग की दस्तार सजाई थी राहुल ने, तो वहीं आज लाल रंग की पगड़ी पहनी गांधी ने, इस दौरान राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट भी पंजाब में शुरू हुई भारत जोड़ो यात्रा में हुए शामिल, यही नहीं पांयलट ने राहुल गांधी संग कदमताल मिलाते हुए सियासी मुद्दों पर की चर्चा भी, खास बात यह भी रही कि इस दौरान यात्रा में सीएम गहलोत के धुर विरोधी और पंजाब प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी भी रहे मौजूद, ऐसे में दोनों का राहुल गांधी के साथ दिखना अशोक गहलोत के लिए हो सकता है चिंता का विषय, यात्रा में कदमताल और मुलाकात के बाद पायलट ने राहुल संग ट्विटर पर जारी की तस्वीरें भी, वहीं इससे पहले एयरपोर्ट पर पायलट और चौधरी के साथ एक वायरल फोटो में प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा भी आए नजर, तो वहीं भारत जोड़ो यात्रा में राहुल के साथ रंधावा ने भी मिलाए कदमताल, हाल ही में जयपुर में हुई कांग्रेस की ‘हाथ से हाथ जोड़ो’ अभियान की मीटिंग के दौरान पायलट की अनुपस्थिति पर उठे थे सवाल, वहीं प्रभारी रंधावा ने नाराजगी भी की थी जाहिर, ऐसे में अब सचिन पायलट-राहुल गांधी की आज की मुलाकात को लेकर राजनीतिक पंडित जुटे हैं सियासी मायने निकलने में