जब कांग्रेस के ‘हल्ला बोल’ कार्यक्रम में अचानक पहुंचे सचिन पायलट, मच गई खलबली- लगे आई लव यू पायलट के नारे भी: जयपुर में MNIT कैम्पस के बाहर था कांग्रेस का हल्ला बोल कार्यक्रम, कार्यक्रम में सचिन पायलट के आने के नहीं थी पूर्व सूचना, लेकिन जब पायलट के कार्यक्रम में आने की मिली सूचना तो नेताओं में मच गई खलबली, पायलट के पहुंचते ही गोविंद सिंह डोटासरा ने कार्यक्रम में आना किया कैंसिल, ट्वीट कर दी जानकारी- ‘मेरी तबियत खराब’, वहीं पायलट के कार्यक्रम में पहुंचने से पहले ही भाषण देकर निकल लिए महेश जोशी, पायलट जब पहुंचे तो खाचरियावास का चल रहा था भाषण, चलते भाषण के बीच में होने लगी नारेबाजी, पायलट समर्थक कार्यकर्ताओं ने लगाए ‘आई लव यू सचिन पायलट’ के नारे, अचानक हुई नारेबाजी से खाचरियावास हुए असहज, पास वाले भाई से पूछा- ‘क्या हुआ, कौन आ रहा है?’, फिर पहुंचे सचिन पायलट तो खुद खाचरियावास ने उन्हें आमंत्रित किया भाषण के लिए, पायलट संक्षिप्त में अपना भाषण देकर हो गए रवाना, लेकिन पायलट के कुल 5 से 10 मिनिट के कार्यक्रम ने धरना स्थल पर मचा दी खलबली, अचानक हुई सचिन पायलट की एंट्री कल दिनभर रही सियासी चर्चा में

Sachin Pilot (2)
Sachin Pilot (2)
Google search engine