महासंकट में पायलट खड़े हुए क्षेत्र की जनता के साथ, ऑक्सीजन के लिए 27 लाख रुपए किए स्वीकृत: पूरे प्रदेश के साथ टोंक में भी गहराया कोरोना का महासंकट, ऐसे में टोंक विधायक सचिन पायलट खड़े हुए जनता के साथ, ऑक्सीजन की कमी दूर करने के लिए की 50 ऑक्सीजन कन्सन्ट्रेटर क्रय करने की अनुशंषा, इसके लिए 27 लाख रुपए स्वीकृत करने के लिए लिखा सीएम अशोक गहलोत को पत्र, मुख्यमंत्री सहायता कोष में से स्थानीय क्षेत्र विधायक कोष से 27 लाख रुपए की राशि स्वीकृत किए जाने के संबंध में लिखा पत्र, पायलट ने लिखा- कोविड-19 से संक्रमित मरीजों के उपचार हेतु ऑक्सीजन की बढ़ती मांग को देखते हुए “मुख्यमंत्री सहायता कोष” में से “विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास कोष” से टोंक में 50 ऑक्सीजन कन्सन्ट्रेटर क्रय करने के लिए 27 लाख रूपये की राशि स्वीकृत किये जाने की अभिशंषा करता हूँ,’ सचिन पायलट के पत्र के बाद टोंकवासियों ने जताया आभार

img 20210425 wa0151
img 20210425 wa0151

Google search engine