टोंक दौरे पर सचिन पायलट, हुआ भव्य स्वागत, प्रशासन गांवों/शहरों के संग अभियान का लेंगे जायजा: पूर्व डिप्टी सीएम और टोंक विधायक सचिन पायलट अपने विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर, कौथुन बॉर्डर पर हुआ पायलट का भव्य स्वागत, पायलट प्रशासन गांवों-शहरों के संग अभियान शिविरों का लेंगे जायजा, सचिन पायलट अपने दो दिन टोंक में करेंगे दौरा, जयपुर से टोंक जाते समय कौथून बॉर्डर और गुंशी में पायलट समर्थकों ने किया भव्य स्वागत, इस दौरान सैंकड़ों की तादाद में कांग्रेस कार्यकर्त्ता रहे मौजूद, निवर्तमान जिलाध्यक्ष लक्ष्मण चौधरी, ब्लॉक अध्यक्ष निवाई राजेश चौधरी ने किया पायलट का स्वागत, पायलट आज टोडारायसिंह टोंक के लांबाकलां में राजस्थान सरकार द्वारा चलाये जा रहे ‘प्रशासन गांवों-शहरों के संग अभियान’ का लेंगे जायजा, इसके बाद पायलट टोंक शहर पहुंच अग्निशमन केन्द्र में लगे प्रशासन शहरों के संग अभियान का करेंगे अवलोकन, इसके बाद अगले दिन बुधवार को पायलट 11 बजे टोंक के सांखना में प्रशासन गांवों के संग अभियान का करेंगे दौरा

सचिन पायलट प्रशासन गांवों/शहरों के संग अभियान का लेंगे जायजा
सचिन पायलट प्रशासन गांवों/शहरों के संग अभियान का लेंगे जायजा

Leave a Reply