सीएम गहलोत का वल्लभनगर-धरियावद का चुनावी दौरा तय, 8 अक्टूबर को होगी दोनों सीट पर नामांकन सभा: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का वल्लभनगर और धरियावद का दौरा तय, विधानसभा उपचुनाव को देखते हुए अहम माना जा रहा है सीएम का यह दौरा, 8 अक्टूबर को सुबह 9:15 बजे सीएम गहलोत जयपुर से वल्लभनगर के लिए करेंगे प्रस्थान, वल्लभनगर में सीएम गहलोत नामांकन सभा को करेंगे संबोधित, इसके बाद सीएम गहलोत का 1 बजे धरियावद पहुंचने का है कार्यक्रम, सीएम गहलोत धरियावद में भी कांग्रेस प्रत्याशी की नामांकन सभा को करेंगे संबोधित, इस दौरान सीएम गहलोत के साथ प्रदेश प्रभारी अजय माकन और पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा रहेंगे मौजूद, कांग्रेस के लिए वल्लभनगर सीट बचाना है चुनौती तो धरियावद में पार्टी को भाजपा के किले में लगानी है सेंध

सीएम गहलोत का वल्लभनगर-धरियावद का चुनावी दौरा तय(FILE PHOTO)
सीएम गहलोत का वल्लभनगर-धरियावद का चुनावी दौरा तय(FILE PHOTO)

Leave a Reply