राहुल गांधी पर निर्मला सीतारमण द्वारा किए गए वार पर सचिन पायलट ने किया पलटवार, कहा- संकट के इस समय में कई समस्याओं का सामना करते हुए मजदूर अपने घरों की ओर लौट रहे हैं, राहुल गांधी जी ने उनसे मुलाकात करके उनकी पीड़ा जानी और घर पहुंचाने की व्यवस्था की, ऐसे मे वित्त मंत्री जी द्वारा दिया गया बयान दुर्भाग्यपूर्ण है, इसके बजाय उनको राहत के उपाय सोचने चाहिएं, राहुल गांधी और मजदूरों की मुलाकात पर सीतारमण ने कहा था- पैदल जा रहे मजदूरों के साथ उनका समय बर्बाद करते हुए राहुल गांधी ने उनसे बातचीत की, बेहतर होता उनके साथ पैदल जाकर के उनके बच्चों और उनके सूटकेस को साथ कैरी करके बात करते चलते

Img 20200517 214810
Img 20200517 214810
Google search engine