प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा के बयान पर बोले सचिन पायलट, कहा- रंधावा अभी 5 महीने पहले ही बने है प्रभारी, रंधावा से पहले अजय माकन थे प्रभारी, मैंने इन सभी गतिविधियों पर उनसे की थी चर्चा, यह भ्रष्टाचार से जुड़ा हुआ है मामला, यह सारी बातें हम सभाओं, बैठकों, प्रेस में हर जगह बोलते हैं, भ्रष्टाचार के खिलाफ हमें बोलना भी चाहिए, भ्रष्टाचार के खिलाफ हमारा यह संघर्ष रहेगा जारी, देश-प्रदेश में हम उठाते रहेंगे आवाज़, बता दें प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने बीती रात पायलट के अनशन को लेकर कहा था पायलट का अनशन है पार्टी हितों के खिलाफ