सचिन पायलट का अनशन हुआ समाप्त, सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक जारी रहा पायलट का अनशन, पायलट ने प्रसाद ग्रहण कर खत्म किया अनशन, इस दौरान सभी धर्मों के धर्म गुरु रहे मौजूद, अनशन खत्म करने के बाद पायलट ने की पत्रकारों से वार्ता, कहा- मैंने अनशन कर पूर्ववर्ती वसुंधरा राजे सरकार के भ्रष्टाचार के खुलासे मांग की, भ्रष्टाचार पर खुलासे के लिए मैंने आज किया अनशन, उम्मीद है कि भ्रष्टाचार को लेकर होगी कार्रवाई, राजस्थान की पिछली सरकार के भ्रष्टाचार की जांच को लेकर किया अनशन, राहुल गांधी ने भी अपनी आवाज को रखा, JPC की मांग की है, BJP शासन के भ्रष्टाचार की जांच हो, जनता से हमने सत्ता में आने पर जांच का किया था वादा, करप्शन के खिलाफ हमारी ज़ीरो टॉलरेंस की है नीति, स्थापित भ्रष्टाचार के खिलाफ आज तक नहीं हुई है कार्रवाई, हम चाहते हैं कि देश-प्रदेश में हो स्वच्छ सियासत, मैंने मुख्यमंत्री को लिखे हैं कई पत्र, आम तौर पर आ जाता था उनका जवाब, लेकिन भ्रष्टाचार वाले मसले पर नहीं आए उनके जवाब, मुझे उम्मीद थी कि सरकार इन पर करेगी कार्रवाई, लेकिन कार्रवाई नहीं की तो मुझे करना पड़ा अनशन, भाजपा की जहां सरकारें हैं, वहां है भ्रष्टाचार और जनता उन्हें वहां से कर देगी बाहर, भ्रष्टाचार के मुद्दे छिपे हुए नहीं है यह है पब्लिक डोमेन पर, सबको पता है खान घोटाला और ललित मोदी मामला हम जब चुनाव में जाएंगे तो जनता की विश्वसनीयता के लिए उनके खिलाफ करनी होगी जांच