हनुमान बेनीवाल ने फिर से दिया पायलट को ऑफर, पायलट के अनशन समाप्त होने के बाद पत्रकारों से रुबरु हुए राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के मुखिया व नागौर हनुमान बेनीवाल, कहा- अगर सचिन पायलट बनाते है अपनी पार्टी, तो हम उनसे कर सकते है गठबंधन, अगर पायलट नहीं बनाते है अपनी नई पार्टी तो वे जानें अपनी, आरएलपी है प्रदेश की एकमात्र ऐसी पार्टी जिसका रिमोट है यहां के किसान और जवान के हाथ में, कोई भी परिस्थिति हो, हम लड़ेंगे प्रदेश की 150 से ज्यादा सीटों पर चुनाव, अगर सचिन पायलट के साथ होता है गठबंधन तो लड़ेंगे प्रदेश की सभी 200 सीटों पर चुनाव, कांग्रेस – बीजेपी को हराना है हमारा लक्ष्य, लोगों को भले ही लगता हो कि यहां थर्ड फ्रंट नहीं आ सकता, लेकिन यहां पहले प्रयास नहीं हुए, इसलिए है ऐसी सोच, अगर पायलट के साथ होता है गठबंधन तो हम पूर्वी राजस्थान में भी होंगे मजबूत, अगर की जाए कोशिश तो थर्ड फ्रंट बनाकर लिए जा सकते हैं अच्छे वोट, वहीं अगर गठबंधन होता पायलट व RLP के बीच तो कोन होगा मुख्यमंत्री इस सवाल पर बेनीवाल ने कहा- यह नहीं है कोई बड़ा मुद्दा, गठबंधन होने के बाद इस पर मिल जुलकर कर लेंगे बात, वहीं बीजेपी के साथ आगामी चुनाव में गठबंधन करने के सवाल पर कहा- बीजेपी के साथ RLP नहीं करेगी गठबंधन