राजस्थान में कायम है सचिन पायलट का जलवा – अजमेर में बनवाया जिला प्रमुख तो टोंक पंचायत समिति में बनवाया प्रधान: कोरोनाग्रसित होने के कारण सचिन पायलट पंचायत व जिला परिषद चुनाव के समय नही रह पाए थे सक्रिय, लेकिन परिणामों के बाद पायलट ने फेर दिया बीजेपी के मंसूबों पर पानी, जहां अजमेर में भाजपा में सेंधमारी कराकर निर्दलीय प्रत्याशी सुशील कंवर काे बनवा दिया जिला प्रमुख, तो वहीं टोंक पंचायत समिति में अल्पमत में होने के बावजूद बनवाया कांग्रेस का प्रधान, सभी निर्दलीयों को मनाया अपने साथ और उनकी मदद से बनवाया कांगेस का प्रधान, यही नहीं सचिन पायलट गुट के दीपेंद्र शेखावत, राकेश पारिक, राम निवास, हरीश, मुकेश भाकर सहित कई विधायक भी अपने क्षेत्रों में कांग्रेस का प्रधान बनवाने में रहे सफल

Img 20201211 Wa0181
Img 20201211 Wa0181
Google search engine