विधायक मेवाराम की कार पर बस चढ़ाने की खबर निकली अफवाह, ड्राइवर की सूझबूझ से बचे थे बाल-बाल: बाड़मेर से बड़ी खबर, विधायक मेवाराम पर बस चढ़ाने की खबर निकली अफवाह, सोमवार को हरसाणी तिबनियार सड़क मार्ग पर हुई थी घटना, बस चालक चला रहा था लापरवाही के बस, इस दौरान बस ने मार थी विधायक मेवाराम की स्कॉर्पियो को टक्कर, विधायक के ड्राइवर की सूझबूझ से टल गया था बड़ा हादसा, मेवाराम सहित अन्य स्कॉर्पियो सवार बचे सुरक्षित, इस संबंध में विधायक मेवाराम जैन के पीएसओ द्वारा पुलिस को दी गई है एक लिखित रिपोर्ट, पुलिस ने बस को कर दिया है सीज, मामले की जांच जारी, कल आई थी खबर की बस चालक ने किया था बस को स्कॉर्पियो पर चढ़ाने का प्रयास, अब पुलिस में जो दर्ज हुआ है मामला इससे बस चढ़ाने की खबर साबित हुई अफवाह, हादसे की खबर के बाद बड़ी संख्या में शुभचिंतक पहुंचे जैन के घर, विधायक को CM गहलोत ने फोन कर ली घटना की जानकारी, सीएम गहलोत ने विधायक मेवाराम जैन से पूछी कुशलक्षेम, पंजाब प्रभारी हरीश चौधरी ने भी पूछी कुशलक्षेम, जिला प्रमुख महेन्द्र चौधरी, फतेह खान, दीपक माली, महेन्द्र जानी पहुंचे विधायक कार्यालय

विधायक मेवाराम पर बस चढ़ाने की खबर निकली अफवाह
विधायक मेवाराम पर बस चढ़ाने की खबर निकली अफवाह
Google search engine

Leave a Reply