Hanuman Beniwal on Paper Leak. राजस्थान में एक बार फिर वरिष्ठ अध्यापक पात्रता परीक्षा का पेपर आउट होने के बाद गहलोत सरकार पूरी तरह विपक्ष के निशाने पर आ गई है. इसी कड़ी में प्रदेश में तेजी से आगे बढ़ रही राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सुप्रीमो व नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने सभी पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को कल यानी सोमवार को राजस्थान के प्रत्येक जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन करने और ज्ञापन सौंपने के निर्देश दिए हैं. आपको बता दें की हाल में वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा का आउट हुए पेपर के साथ पूर्व में हुई रीट सहित विभिन्न भर्तियों के आउट हुए पेपर से जुड़े मामलों की सीबीआई जांच करवाने, राजस्थान लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष को बर्खास्त करने तथा शिक्षा मंत्री से त्याग पत्र की मांग को लेकर राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी यह प्रदर्शन करेगी.
मामले को लेकर राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सुप्रीमो व नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा की 2013 से लेकर अब तक एक दर्जन भर्तिया पेपर आउट होने के कारण रद्द हुई और भाजपा तथा कांग्रेस दोनो के शासनकाल में पेपर आउट हुए. सांसद बेनीवाल ने ट्वीट कर कहा की वसुंधरा और गहलोत दोनो के शासन काल में पेपर आउट हुए. ऐसे में सांसद बेनीवाल ने फिर पुराना आरोप दोहराते हुए सवाल उठाया कि क्या पेपर आउट करवाने में भी गहलोत और वसुंधरा का गठजोड़ है?
यह भी पढ़ें: पेपर आउट करवाने वाले माफियाओं के आगे घुटने टेक चुकी गहलोत सरकार- जानें क्यों भड़के बेनीवाल?
यही नहीं सांसद हनुमान बेनीवाल ने आगे कहा की शनिवार को आउट हुए पेपर में जिस एक आरोपी की मुख्य संलिप्तता सामने आई वो एक दर्जन कांग्रेसी नेताओ और मंत्रियों के ट्वीटर हैंडल ऑपरेट करता है जिससे जाहिर है की निश्चित तौर पर सत्ता पक्ष में बैठे किसी न किसी व्यक्ति की भूमिका भी संलिप्त है. वही सांसद बेनीवाल ने यह भी कहा पूर्व में रीट सहित कई भर्तीयों के पेपर आउट करवाने में मंत्रियों व ब्यूरोक्रेट्स के नाम सामने आए ऐसे में सरकार को सीबीआई से जांच करवाने की जरूरत है.