pm modi mann ki baat
pm modi mann ki baat

PM Modi in Last Man Ki Baat of 2022. साल 2022 की अंतिम ‘मन की बात’ कार्यक्रम के 96वेंं एडिशन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर से देशवासियों को संबोधित किया. पीएम मोदी ने कोविड-19 की लहर के चलते देशवासियों को कोरोना से सतर्क रहने और मास्क लगाने का संदेश दिया. मन की बात में प्रधानमंत्री ने साल 2022 में भारत की उपलब्धियों का विशेष तौर पर जिक्र किया. पीएम मोदी ने कहा कि 2022 कई मायनों में प्रेरक और अद्भुत रहा. इस साल भारत ने आजादी के 75 साल पूरे किए और इसी साल अमृत काल का प्रारंभ हुआ. हर महीने के आखिरी रविवार को प्रसारित होने वाले ‘मन की बात’ रेडियो कार्यक्रम में पीएम मोदी ने भारत को मिले जी-20 ग्रुप की अध्यक्षता का भी जिक्र किया. अपने रेडियो कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने और क्या कुछ कहा, जानिए 10 मुख्य बातें –

  1. पीएम मोदी ने भारत के दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने, कोविड-19 रोधी टीकों की 220 करोड़ से अधिक खुराक देने और 400 खरब डॉलर के निर्यात के आंकड़े को छूने जैसी अनेक उपलब्धियों का जिक्र करते हुए कहा कि वर्ष 2022 की इन विभिन्न सफलताओं ने आज पूरे विश्व में भारत के लिए एक विशेष स्थान कायम किया है.
  2. मन की बात की 96वीं कड़ी में पीएम मोदी ने भारत को जी-20 समूह की अध्यक्षता मिलने का उल्लेख किया और देशवासियों से इस आयोजन को एक ‘जन आंदोलन’ बनाने का आह्वान किया.
  3. पीएम मोदी ने कहा कि वर्ष 2022 वाकई कई मायनों में बहुत ही प्रेरक व अद्भुत रहा. इस साल भारत ने अपनी आजादी के 75 वर्ष पूरे किए और इसी वर्ष अमृतकाल का प्रारंभ हुआ. इस साल देश ने नयी रफ्तार पकड़ी.
    यह भी पढ़ें: वाकई कोरोना की दहशत या राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा से डर गई है मोदी सरकार?
  4. पीएम मोदी ने कहा कि साल 2022 की विभिन्न सफलताओं ने आज पूरे विश्व में भारत के लिए एक विशेष स्थान बनाया है. 2022 यानी भारत द्वारा दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने का मुकाम हासिल करना, भारत द्वारा 220 करोड़ कोविड-19 रोधी टीके देने के अविश्वसनीय आंकड़े को पार करना और भारत द्वारा निर्यात का 400 अरब डॉलर का जादुई आंकड़ा पार कर जाना.
  5. प्रधानमंत्री ने कहा कि वर्ष 2022 में जन-जन ने ‘आत्मनिर्भर भारत’ के संकल्प को अपनाया और देश के पहले स्वदेशी विमान वाहक आईएनएस विक्रांत का स्वागत किया. उन्होंने कहा कि भारत ने अंतरिक्ष, ड्रोन, रक्षा और खेल की दुनिया सहित हर क्षेत्र में अपना दमखम दिखाया. पीएम ने कहा कि आजादी के 75 वर्ष के इस अभियान में पूरा देश तिरंगामय हो गया. 6 करोड़ से ज्यादा लोगों ने तिरंगे के साथ सेल्फी भी भेजी.
  6. आज हम सबके श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी का जन्मदिन है. वे एक महान राजनेता थे जिन्होंने देश को असाधारण नेतृत्व दिया. हर भारतवासी के ह्रदय में उनके लिए एक खास स्थान है. वे भारत को हर क्षेत्र में नई ऊंचाइयों पर ले गए. मैं एक बार फिर अटल जी के ह्रदय से नमन करता हूं.
    यह भी पढ़ें: कोविड के खतरे को देखते हुए पीएम मोदी ने बुलाई आपात बैठक, मास्क पहनें, टेस्टिंग सहित ये दिए निर्देश
  7. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि दुनिया के कई देशों में कोरोना बढ़ रहा है. इसलिए हमें, मास्क और हाथ धुलने जैसी सावधानियों का और ज्यादा ध्यान रखना है. हम सावधान रहेंगे, तो सुरक्षित भी रहेंगे और हमारे उल्लास में कोई रुकावट भी नहीं पड़ेगी.
  8. पीएम मोदी ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में, हमने स्वास्थ्य क्षेत्र में विभिन्न चुनौतियों का सामना किया है. हमने भारत से चेचक और पोलियो जैसी बीमारियों का सफाया किया. अब कालाजार रोग भी खत्म हो जाएगा. यह बीमारी अब केवल बिहार और झारखंड के 4 जिलों में रह गया है.
  9. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि नमामि गंगे मिशन ने जैव विविधता में सुधार करने में भी मदद की है. ‘स्वच्छ भारत मिशन’ हर भारतीय के मन में मजबूती से बैठ गया है. स्वच्छता की विरासत को अब सभी भारतीय मिलकर आगे बढ़ा रहे हैं.
  10. पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि मुंबई के टाटा मेमोरियल सेंटर की रिसर्च बताती है कि ब्रेस्ट कैंसर के मरीजों के लिए योग कारगर है. इसके अनुसार, नियमित रूप से योग का अभ्यास करने से रोगियों में रोग की पुनरावृत्ति में 15% की कमी आई है.

Leave a Reply