राजस्थान में लम्बे समय से जारी प्रतियोगी परिक्षाओं के पेपर आउट होने का सिलसिला नहीं ले रहा थमने का नाम, अब 2nd ग्रेड अध्यापक प्रतियोगी परीक्षा का पेपर लीक होने का नया मामला आया सामने, ऐसे में आरएलपी सुप्रीमो और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने गहलोत सरकार को जमकर लिया आड़े हाथ, सांसद बेनीवाल ने कहा- राजस्थान में RPSC द्वारा आयोजित 2nd ग्रेड अध्यापक प्रतियोगी परीक्षा का पेपर लीक हो जाने के प्राप्त हो रहे हैं समाचार, परीक्षा के आयोजन से पूर्व ही पेपर आउट हो जाना मेहनतकश छात्रों के सपनों के साथ है कुठाराघात, जिसके लिए पूर्णतया राजस्थान की सरकार है जिम्मेदार, पेपर लीक होने की राजस्थान में बन चुकी है परंपरा, RPSC सहित तमाम भर्ती परीक्षाओं का आयोजन करने वाली संस्थाओं-एजेंसियों में व्याप्त है संस्थागत भ्रष्टाचार, और ये सब हो रहा है सत्ता में बैठे ऐसे गैर जिम्मेदार लोगो की शह के कारण, क्या मुख्यमंत्री Ashok Gehlot जी आप बताएंगे कि आखिरकार राजस्थान में पेपर आउट होने का सिलसिला कब थमेगा? राजस्थान में लगातार भर्ती परीक्षाओं के पेपर आउट होना और पेपर आउट करवाने के लिए मुख्य जिम्मेदारों पर कोई प्रभावी कानूनी कार्यवाही नही होना, यह कर रहा है इंगित की राजस्थान की सरकार पेपर आउट करवाने वाले गिरोह और माफियाओं के आगे टेक चुकी है घुटने