राजस्थान में लम्बे समय से जारी प्रतियोगी परिक्षाओं के पेपर आउट होने का सिलसिला नहीं ले रहा थमने का नाम, अब 2nd ग्रेड अध्यापक प्रतियोगी परीक्षा के जीके का पेपर लीक होने का नया मामला आया सामने, ऐसे में लम्बे समय से पेपर आउट होने के मामलों पर गहलोत सरकार के खिलाफ आंदोलनरत दिग्गज बीजेपी नेता और राज्यसभा सांसद डॉ किरोड़ी लाल मीणा ने फिर बोला गहलोत सरकार पर बड़ा हमला, सांसद किरोड़ी ने कहा- प्रदेश के युवाओं की मेहनत पर डाका डालने वाले, अपने नजदीकी डकैतों को बचाने वाले प्रदेश के मुखिया जी आखिर कब तक दिखावे का कानून बनाकर करते रहोगे ढोंग? जब पारदर्शी परीक्षा करवा ही नहीं सकते तो दिखावे कि भर्ती निकालकर प्रदेश के बेरोज़गारों के साथ क्यों कर रहे हो छल? मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी, मैं पहले भी REET, SI, जेईएन, कांस्टेबल पेपर मामले को लेकर आप से सीबीआई जांच की करता रहा हूं मांग, लेकिन आपने नहीं कि CBI जांच की अनुशंसा, क्योंकि आप बचाना चाहते हैं बड़े मगरमच्छों को, दुर्भाग्यपूर्ण है कि युवाओं के साथ छल हो रहा है और आपकी सरकार सो रही है गहरी नींद