‘कांग्रेस या बीजेपी में से किसी एक पार्टी को तीसरी पार्टी पर धकेल देंगे’ नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने टिकट वितरण पर हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिया बड़ा बयान, बोले बेनीवाल- RLP तीसरे मोर्चे के रूप में उभरेगी, छोटी पार्टियों को बड़ी पार्टियां मिलकर उभरने नहीं देती, कृषि बिलों पर भी बोले सांसद बेनीवाल, कहा- किसानों कंपनियों के बीच करार में कंपनियां की दादागिरी होगी, थर्ड पार्टी SDM के जरिए नियुक्त होगा, जो कभी किसानों का पक्ष नहीं लेगी, इसके लिए कोर्ट भी नहीं जा सकेंगे, यह गलत है जिसे बदलना चाहिए
RELATED ARTICLES