सुजानगढ़ के विकास में आरएलपी नही रखेगी कोई कसर- हनुमान बेनीवाल ने दिलाया विश्वास

हनुमान बेनीवाल ने मंगलवार को सुजानगढ़ विधानसभा क्षेत्र में पार्टी का प्रचार किया और दर्जनों गांव में जनसंपर्क कर पार्टी के उम्मीदवार सीताराम नायक के समर्थन में मतदान की अपील की, कांग्रेस और बीजेपी पर जमकर साधा निशाना

img 20210406 wa0219
सुजानगढ़ के विकास में आरएलपी नही रखेगी कोई कसर

Politalks.News/RajasthanByElection. राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक तथा नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने मंगलवार को सुजानगढ़ विधानसभा क्षेत्र में पार्टी का प्रचार किया और दर्जनों गांव में जनसंपर्क कर पार्टी के उम्मीदवार सीताराम नायक के समर्थन में बोतल के चिन्ह पर मतदान की अपील की. इस दौरान सांसद हनुमान बेनीवाल का कई गांवों में घोड़ी पर बैठा कर स्थानीय लोगों ने अभिनंदन किया. इस अवसर पर जनसभाओं को संबोधित करते हुए सांसद बेनीवाल ने कहा कि राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी सुजानगढ़ क्षेत्र के विकास में कोई कमी नहीं रखेगी.

सत्ताधारी कांग्रेस और प्रमुख विपक्षी बीजेपी पर निशाना साधते हुए आरएलपी मुखिया बेनीवाल ने कहा कि राजस्थान में दलित शोषित तथा वंचित तबके के हक व अधिकार के लिए जब भी जरूरत पड़ी राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ने हमेशा उनके हक व अधिकार के पक्ष में आवाज उठाई है, जबकि भारतीय जनता पार्टी व कांग्रेस ने उन्हें केवल वोट बैंक समझा है. इसलिए हमें इस बात को समझने की आवश्यकता है. सांसद हनुमान बेनीवाल ने पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे तथा वर्तमान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर आरोप लगाते हुए कहा कि मिल बांट कर सत्ता का सुख भोगने के अलावा दोनों का कोई लक्ष्य नहीं है. ऐसे में दोनों के आपसी गठबंधन से राजस्थान के विकास को वह गति नहीं मिल पाई जो मिलनी चाहिए थी.

यह भी पढ़ें:- भगवा एजेंडा-राम मंदिर मुद्दा व राष्ट्रवाद की ‘राज नीति’ से सत्ता के शिखर पर पहुंची भारतीय जनता पार्टी

हनुमान बेनीवाल ने सुजानगढ़ की जनता को विश्वास दिलाते हुए कहा कि सुजानगढ़ क्षेत्र में पानी, बिजली की जो समस्या है, उसके समाधान के लिए उच्च स्तरीय प्रयास किये जायेंगे. इसके साथ ही बेनीवाल ने लोकसभा मे उठाये गए सिंचाई के पानी, ताल छापर अभ्यारण सहित अन्य क्षेत्रिय मुद्दों पर भी बात रखते हुए कहा की राजस्थान के जिस कौने में जनता के सामने को समस्या आई उसको उन्होंने प्रमुखता से उठाया है और सड़क से सदन तक जनता के हितों की लड़ाई लड़ी है. बता दें, चुनावी जनसभाओं को पार्टी के उम्मीदवार सीताराम नायक व मेड़ता विधायक इंदिरा देवी बावरी, चूरू के जिला अध्यक्ष मदन ढाका सहित दर्जनों पदाधिकारियों ने भी संबोधित किया. कल बुधवार को भी हनुमान बेनीवाल पार्टी प्रत्याशी के प्रचार में कई गांवों का दौरा करेंगे.

Google search engine

Leave a Reply