राजस्थान की तीन विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव और 20 जिलों में होने वाले नगर निकाय चुनावों के लिए आरएलपी ने घोषित किये चुनाव प्रभारी, पार्टी के तीनों विधायको को अलग-अलग जिलों की दी गई है जिम्मेदारी, आरएलपी संयोजक हनुमान बेनीवाल के निर्देशों पर जारी सूची, भोपालगढ़ विधायक पुखराज गर्ग को नागौर, खिंवसर विधायक नारायण बेनीवाल को भीलवाड़ा व मेड़ता विधायक इंदिरा देवी बावरी को बनाया गया पाली का प्रभारी

Img 20210110 Wa0115
Img 20210110 Wa0115

Leave a Reply