आरएलपी के मुखिया और नागौर सांसद हनुमान ने सहकारिता मंत्री उदय लाल आंजना से की मुलाकात, जयपुर स्थित आंजना के सरकारी आवास पर की मुलाकात, समर्थन मूल्य पर खरीद को लेकर किसानों को आ रही समस्या, और किसान संगठनों द्वारा प्राप्त मुद्दों के समाधान को लेकर की विस्तृत चर्चा, इसके साथ ही सहकारिता क्षेत्र के कई मुद्दों पर भी बेनीवाल ने मंत्री आंजना से की विस्तृत चर्चा, मंत्री आंजना ने सभी मुद्दों और जल्द ही सकारात्मक समाधान का दिया आश्वासन

Img 20201023 Wa0219
Img 20201023 Wa0219
Google search engine

Leave a Reply