बढ़ती कोरोना की रफ्तार ने बढ़ाई चिंता की लकीरें, 41157 नए मामले आए सामने तो 518 ने तोड़ा दम:
देशभर में एक बार फिर से कोरोना के नए मामले हर 40 हजार के पार, वहीं कोरोना के एक्टिव मामले भी बने हुए हैं लगातार 4 लाख के पार, स्वास्थ्य मंत्रालय की आज आई रिपोर्ट के अनुसार बीते एक दिन में कोरोना के 41 हजार 157 नए मामले आए सामने, वहीं पिछले 24 घण्टे में 518 कोरोना संक्रमितों ने तोड़ा दम, हालांकि कोरोना से ठीक होने वालों की दर भी हुई 97.31 फीसदी, ऐसे में देशभर में अभी तक कुल 3 करोड़ 2 लाख 69 हजार 796 मरीज हो चुके हैं ठीक, वहीं बीते 24 घंटे में कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या रही 42 हजार से ज्यादा, लेकिन बीते 24 घंटे में एक बार फिर से नए मामलों का बढ़ना बना चिंता का कारण

img 20210718 115630
img 20210718 115630

Leave a Reply