‘जन अनुशासन पखवाड़े’ की गाइडलाइन की पालना नहीं होने से सीएम खफा, कलेक्टर्स और एसपी से तलब की रिपोर्ट: कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच ‘जन अनुशासन पखवाड़े की गाइडलाइन’ की पालना नहीं होने से नाराज हुए सीएम गहलोत, सीएम ने जिला कलेक्टर्स-पुलिस अधीक्षकों से रिपोर्ट की तलब, सीएम गहलोत ने गृह विभाग को दिए सख्त निर्देश, गाइड लाइन की पालना की जिम्मेदारी संभाल रहे अधिकारियों को लगाई फटकार, कड़ाई से हो जन अनुशासन पखवाड़े की गाइडलाइन की पालना, लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर हो सकती है सख्त कार्रवाई, सरकार के मंत्रियों को भी भीड़-भाड़ से बचने के निर्देश, प्रदेश में लगातार बढ़ रहा है कोरोना संक्रमण, पूरे प्रदेश में लागू किया गया है जन अनुशासन पखवाड़ा, राजधानी जयपुर सहित प्रदेश के कई जिलों में पहले दिन ही कोरोना गाइडलाइन की उड़ी धज्जियां, कई जगह सड़कों पर देखने को मिला ट्रैफिक जाम, इस बात की जानकारी मिलने पर सीएम ने जताई नाराजगी, अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश, एक सप्ताह तक मॉनिटरिंग के बाद लिया जाएगा फैसला, अगर स्थिति कंट्रोल नहीं होती तो मुख्यमंत्री ले सकते हैं और भी कड़े फैसले, सीएम गहलोत लगातार कर रहे हैं हालात की मॉनिटरिंग, सरकार के मंत्रियों और विधायकों को भी सीएम गहलोत की ओर से जारी किए गए निर्देश-भीड़भाड़ से रहे दूर, साथ ही विकास कार्यों के लोकापर्ण-शिलान्यास समारोह में भी भीड़ इकट्ठी करने से बचें, सोमवार को मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने की थी एक सामाजिक समारोह में शिरकत, इस समारोह में उड़ी थी कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां, सोशल मीडिया पर समारोह के आयोजन पर उठाए जा रहे हैं सवाल

गाइडलाइन की पालना नहीं होने से सीएम खफा
गाइडलाइन की पालना नहीं होने से सीएम खफा
Google search engine