डोटासरा के घर पर ‘नाथी का बाड़ा’ लिखने के बाद अब मंत्री सुभाष गर्ग के घर के बाहर लगाए ये पोस्टर, मचा हड़ंकप: REET धांधली को लेकर घमासान जारी, पूर्व शिक्षा मंत्री और पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा के जयपुर और सीकर वाले घर पर नाथी का बाड़ा लिखने का मामला अभी नहीं पड़ा ठंडा, अब भरतपुर में भी हुआ है कुछ ऐसा ही, भरतपुर में मंत्री सुभाष गर्ग के आवास के आसपास लगाए गए पोस्टर, इन पोस्टर्स में लिखा है- REET परीक्षा पेपर प्राप्त करने के लिए संपर्क करें, परीक्षा पास करने की 100% गारंटी , अध्यक्ष- राजीव गांधी स्टडी सर्किल’, शहर में जगह जगह लगाए गए ये पोस्टर, सुबह जब लोगों ने देखे ये पोस्टर तो चर्चाओं का दौर हुआ शुरू, नगर निगम और कोतवाली पुलिस ने आनन-फानन में हटवाए पोस्टर, ये पोस्टर किसने लगाए हैं किसी को नहीं है पता, REET धांधली में भाजपा खासकर राज्यसभा सांसद डॉ. किरोड़ी लाल मीणा हैं गहलोत सरकार के मंत्री सुभाष गर्ग पर हमलावर, किरोड़ी लाल मीणा ने तकनीकी शिक्षा एवं संस्कृत विभाग राज्य मंत्री सुभाष गर्ग के खिलाफ खोल रखा है मोर्चा, मीणा ने सुभाष गर्ग पर रीट परीक्षा की गोपनीयता भंग करने का लगाया है आरोप, रीट के पेपर 10-10 लाख रुपये में बेचने का लगाया है आरोप, सीएम गहलोत से मंत्री सुभाष गर्ग को मंत्री पद से बर्खास्त करने की रखी है मांग, भाजपा सांसद ने एक बार फिर रीट पेपर लीक मामले की सीबीआई से जांच कराने की उठाई है मांग

REET धांधली को लेकर घमासान जारी
REET धांधली को लेकर घमासान जारी

Leave a Reply