REET पेपर लीक मामला है पूरी तरह से राजनीतिक षड्यंत्र- पद से हटाए जाने पर बदले जारोली के तेवर: राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा पेपर लेकर मामलें को लेकर गरमाई प्रदेश की सियासत, SOG के खुलासे के बाद माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष DP जारोली सहित सचिव अरविंद सेंगवा को कर दिया गया है निलंबित, निलंबन के बाद बदले नजर आए डीपी जारोली के तेवर, दैनिक भास्कर से बात करते हुए बोले जारोली- ‘पेपर लीक मामला है पूरी तरह से राजनैतिक षड़यंत्र, मैं एसओजी की जांच में करूंगा पूरा सहयोग’, रीट परीक्षा स्थगित करने पर बोले जारोली- ‘परीक्षा निरस्त करने का निर्णय है सरकार का, पेपर शिक्षा संकुल से आउट हुआ, यह उनको था पहले से ही पता, जबकि हम मानने को नहीं थे तैयार’, वहीं इस पुरे प्रकरण में आरोपित प्रदीप पाराशर को लेकर कहा- ‘रिटायर्ड प्रदीप पाराशर के अलावा शिक्षा संकुल में चार अतिरिक्त समन्वयक थे, जो शिक्षा संकुल के हैं अधिकारी और कर रहे हैं बड़े पदों पर काम, जो पकडे़ गए, उनको मैं नहीं जानता’
RELATED ARTICLES