Politalks.News/UttarpradeshAssemblyElection. उत्तर प्रदेश सहित 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान हो चूका है. उत्तप्रदेश में 7 चरणों में मतदान होने हैं और पहले चरण के लिए 10 फरवरी को मतदान किया जाएगा. ऐसे में भाजपा (BJP) समेत सभी राजनीतिक दल चुनावों में जीत हासिल करने के लिए ऐड़ी चोटी लगाए हुए हैं. इसी कड़ी में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) एक के बाद एक उत्तरप्रदेश के दौरे कर भाजपा के पक्ष में चुनावी माहौल बनाने की कोशिश कर रहे हैं साथ ही साथ विपक्षी दलों पर भी खुलकर निशाना साध रहे हैं. यही नहीं अमित शाह लगातार जयंत चौधरी (Jayant Choudhary) पर भाजपा के साथ आने को लेकर सियासी डोरे भी डाल रह हैं. भाजपा के चुनावी कार्यक्रम के तहत आज अमित शाह ने मुज्जफरनगर (Muzaffarnagar) पहुंच ‘प्रभावी मतदाताओं’ की बैठक को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) पर जमकर निशाना साधा.
राजनीतिक दलों के सियासी दिग्गजों की चुनावी सभाओं से प्रदेश की सियासत गरमाई हुई है. गाजियाबाद में जहां सपा प्रमुख अखिलेश यादव और RLD प्रमुख जयंत चौधरी ने संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस के जरिए भाजपा पर निशाना साधा तो वहीं मुज्जफरनगर पहुंचे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने बीजेपी के चुनावी प्रचार को धार दी. अमित शाह ने सुबह 11.30 पर पहुंचकर सदर सीट से भाजपा प्रत्याशी तथा राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल के समर्थन में डोर टू डोर जनसंपर्क किया और इसके बाद ‘प्रभावी मतदाताओं’ की बैठक को संबोधित किया.
यह भी पढ़े: दो लड़के और बुआ भतीजा के बाद अब यूपी में ‘किसान के बेटे’, अखिलेश-जयंत को सताया गड़बड़ी का डर
अमित शाह ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि, ‘पश्चिम उत्तर प्रदेश ने 2014, 2017, 2019 हर चुनाव में भाजपा की झोली वोटों से भरी है. यही मुजफ्फरनगर भाजपा की प्रचंड जीत की नींव रखता है. यहाँ से जो लहर उठती है वो काशी तक जाती है और हमारे विरोधियों का सूपड़ा साफ कर देती है…इस बार भी यही होने वाला है.’ शाह ने आगे कहा कि, ‘आज बहुत समय बाद मुजफ्फरनगर आया हूं. जब यूपी का प्रभारी बना तो यहां शुरू में ही दंगे हो गए और जो आरोपी थे वो पीड़ित बन गए और जो पीड़ित थे वो आरोपी बन गए. मैं उन दंगों की पीड़ा को अभी तक भूला नहीं हूं.’
वहीं अखिलेश यादव द्वारा कानून व्यवस्था पर उठाये जा रहे सवालों को लेकर अमित शाह ने कहा कि, ‘मैं 2013 में जब पश्चिम उत्तर प्रदेश का प्रवास करता था तब यहाँ सब लोग सुरक्षा को लेकर चिंतित रहते थे. सपा-बसपा के गुंडाराज में यहाँ हर व्यक्ति भयभीत था. लेकिन आज यहाँ कोई सुरक्षा की बात नहीं कर रहा है क्यूंकि भाजपा की योगी सरकार ने गुंडों और माफियाओं को चुन-चुन कर भगाया है. आज सारे के सरे गुंडे जेल में हैं. अखिलेश झूठ भी ऐसे बोलते हैं कि लोग सच मान लें. कल ही अखिलेश बाबू यहां कह कर गए कि प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति ठीक नहीं है लेकिन मैं उनसे कहना चाहता हूँ कि हिम्मत है तो कल कानून व्यवस्था को लेकर सार्वजनिक प्रेस कॉन्फ्रेंस करें, लेकिन मुझे मालूम है वो नहीं करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस.’
यह भी पढ़े: शौर्य के नाम पर वोट-सेना के हितों पर चोट- पायलट ने पंजाब में भरी हुंकार, जनता की पसंद का होगा CM
अमित शाह ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि, ‘आपके शासन की अपेक्षा में, BJP की सरकार में यूपी में डकैती की घटनाओं में 70 प्रतिशत की कमी, लूट में 69 प्रतिशत की कमी, हत्या की घटनाओं में 30 प्रतिशत और अपहरण में 35 प्रतिशत की कमी आई है. आज प्रदेश में अपहरण, लूट और बलात्कार में कमी आई है.’ शाह ने कहा कि, ‘मुजफ्फरनगर के दंगों में वोटबैंक के लिए अखिलेश सरकार ने आरोपियों को पीड़ित बना दिया और पीड़ितों को आरोपी. मैं पूरे पश्चिम उत्तर प्रदेश की जनता से पूछने आया हूँ कि क्या हम उन दंगों को भूल गए हैं? अगर वोट देने में गलती हुई तो वही दंगे करवाने वाले फिर से लखनऊ में बैठ जायेंगे.’
प्रदेश की जनता से अपील करते हुए अमित शाह ने कहा कि, ‘लोकतंत्र में एक वोट में बहुत शक्ति होती है. कबीर दास जी ने कहा है… कबीरा लोहा एक है, गढ़ने में है फेर. ताहि का बख्तर बने, ताहि की शमशेर. इसलिए आपका एक वोट माफियाराज से मुक्ति भी दिला सकता है और माफियाराज को वापस भी ला सकता है. लेकिन अगर BJP को वोट दिया तो उत्तर प्रदेश देश का नंबर वन राज्य बनेगा.’ इस दौरान अमित शाह ने RLD प्रमुख जयंत चौधरी पर इशारों ही इशारों में सियासी डोरे भी डालने की कोशिश की.
यह भी पढ़े: मैडम राजे और सराफ को जिम्मेदार बता धौलपुर के युवक ने की आत्महत्या, CM गहलोत से की यह अपील
अमित शाह ने कहा कि, ‘आज कल अखिलेश यादव जी और जयंत चौधरी जी साथ-साथ दिख रहे हैं. लेकिन ये सिर्फ वोटिंग तक का साथ है, अगर गलती से भी इनकी सरकार बन गयी तो जयंत चौधरी जी फिर कहीं नहीं दिखेंगे, फिर से आजम खान और अतीक अहमद सामने आ जायेंगे. और ये इनके टिकेट बाँटने से ही सबको साफ-साफ समझ आ गया है.’ सियासी गलियारों में अमित शाह के इस बयान को लेकर समझा जा रहा है कि, जयंत चौधरी अगर सपा के साथ रहेंगे तो चुनाव के बाद उनकी जगह आजम खान ले लेंगे. ऐसे में वो आज भी समझे और निर्णय लें की उन्हें क्या करना है क्या नहीं. इस दौरान अमित शाह ने बड़ा एलान करते हुए कहा कि, ‘हम कुछ दिनों में अपना घोषणा पत्र लाने वाले हैं. उसमे हमारा वादा रहेगा कि ‘अगर गन्ने के भुगतान में देरी हुई तो किसानों को सूद समेत पैसा मिलेगा’. इसके बाद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने सहारनपुर के देवबंद में घर-घर जाकर भाजपा उम्मीदवारों के लिए वोट मांगा. इस दौरान उमड़ी भारी भीड़ को देखते हुए अमित शाह ने ये प्रचार कार्यक्रम बीच में ही रोक दिया.