रेपो रेट कम करके आम आदमी को मिल सकता है दीवाली का बड़ा तोहफा, RBI गवर्नर शक्तिकांत दास अभी 10 बजे करेंगे अहम प्रेस कॉन्फ्रेंस, इससे पहले अगस्त में हुई एमपीसी की बैठक में आरबीआई ने रेपो रेट में नहीं किया था कोई बदलाव, वहीं सितंबर में गवर्नर शक्तिकांत दास ने जरूरत के हिसाब से मौद्रिक नीतियों में बदलाव और ब्याज दरों में कटौती की भी बताई थी गुंजाइश, ऐसे में माना जा रहा है कि आज की जा सकती है ब्याज दरों में कटौती की घोषणा, त्योंहारी सीजन में ग्राहकों को ईएमआई में मिलेगी राहत, हर आम आदमी की निगाह शशिकांत दास की प्रेस कॉन्फ्रेंस पर

1570189785 0116
1570189785 0116

Leave a Reply