10 मार्च तक महाराष्ट्र सरकार गिराने के अल्टीमेटम पर बोले रावत- नामर्दों वाले वार से डरने वाली नहीं शिवसेना: देश में जारी विधानसभा चुनाव के घमासान के बीच महाराष्ट्र से आई सियासत से जुड़ी बड़ी खबर, शिवसेना के दिग्गज नेता एवं राज्यसभा सांसद संजय राउत ने किया बड़ा खुलासा, शिवसेना भवन से विशेष पत्रकार वार्ता के दौरान बोले राउत- ‘कुछ बीजेपी नेताओं ने मुझसे की थी दिल्ली में मुलाकात, उन्होंने कहा सरकार गिराने में करो हमारी मदद वरना लगा देंगे सूबे में राष्ट्रपति शासन, केंद्रीय एजेंसियां कर देगी तुम्हें ठीक और फिर पछताओगे, लेकिन मैं बीजेपी नेताओं से कह देना चाहता हूँ साफ-साफ, नामर्दों की तरह वार करने वालों से कभी डरने वाली नहीं है शिवसेना, बंगाल में भी हैं महाराष्ट्र की तरह के हैं हालात, महाराष्ट्र की सरकार उन्हें गिरानी है और इसलिए किया जा रहा है केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल, झूठे आरोप लगाकर की जा रही दबाव देने की कोशिश, इसलिए बीजेपी की ओर से सरकार गिराने की दी जा रही है तारीख, बीजेपी नेताओं ने दिया अल्टीमेटम 10 मार्च को गिरेगी यह सरकार, लेकिन मैं आपसे पूछना चाहता हूँ कि आपने किस आधार पर दी यह तारीख’

10 मार्च तक महाराष्ट्र सरकार गिराने के अल्टीमेटम पर बोले रावत
10 मार्च तक महाराष्ट्र सरकार गिराने के अल्टीमेटम पर बोले रावत

Leave a Reply