भाजपा का ‘शेर’ हुआ चोटिल, विधानसभा कूच में पूनियां के पैर में लगी चोट, लगे थे शेर आया-शेर आया नारे: REET धांधली की सीबीआई जांच की मांग, प्रदेश भाजपा ने प्रदेश मुख्यालय से किया विधानसभा कूच और घेराव, पुलिस ने भाजपा नेताओं को रोका 22 गोदाम सर्किल के पास, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां ने बैरिकेड्स लांघने का किया प्रयास, इस दौरान धक्का मुक्की में पूनियां के पैर में आई गंभीर चोटें, विधायक मदन दिलावर भी हुए चोटिल, पुलिस भाजपाई दिग्गजों को लेकर हिरासत में लेकर गई थी विद्याधर नगर थाने, थाने से पूनियां को ले जाया गया न्यूरो केयर हॉस्पिटल, पूनियां के पैर में घुटने में आई है गंभीर चोट, पूनियां के पैर पर बांधा गया पट्टा, डॉक्टर ने पूनियां को दी है चार दिन आराम की सलाह, बड़ी संख्या में भाजपा नेता पहुंचे अस्पताल, शुभचिंतक फोन पर ले रहे हैं कुशलक्षेम, आज के प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने लगाए थे नारे, शेर आया-शेर आया के लगाए थे नारे, अब सियासी जानकार ने कहा- भाजपा के शेर हुआ चोटिल

भाजपा का 'शेर' हुआ चोटिल
भाजपा का 'शेर' हुआ चोटिल

Leave a Reply