लोकसभा चुनाव के लिए राउत ने ठोका दावा, बोले- ‘उद्धव ठाकरे देश का नेतृत्व करने में सक्षम’: मोदी सरकार के खिलाफ विपक्ष की ‘गोलबंदी’, 2024 लोकसभा के रण के लिए विपक्षी दल सक्रिय, विपक्ष के चेहरे के लिए की जा रही ‘किलेबंदी’, एक तरफ ममता बनर्जी कांग्रेसी नेताओं से करेंगी मुलाकात, दूसरी ओर शिवसेना ने देश का नेतृत्व करने का ठोका दावा, संजय राउत के एक बयान ने चढ़ाया सियासी पारा, राउत बोले- ‘महाराष्ट्र के मुख्यंमत्री उद्धव ठाकरे में देश का नेतृत्व करने में सक्षम’ नेतृत्व को लेकर विपक्ष नहीं है एक मत, लेकिन मुलाकातों के दौर के बीच राउत ने ठोका दाव, चुनावी रणनीतिकार पहले ही बता चुके हैं कि कांग्रेस के बिना बीजेपी को चुनौती देने में सक्षम नहीं है विपक्ष

'उद्धव ठाकरे देश का नेतृत्व करने में सक्षम'(file photo)
'उद्धव ठाकरे देश का नेतृत्व करने में सक्षम'(file photo)

Leave a Reply