नहीं मिली राउत को राहत, ED का मिला एक और समन, 1 जुलाई की मिली तारीख, वकील ने मांगा था समय: महाराष्ट्र में जारी सियासी घमासान के बीच शिवसेना सांसद संजय राउत को धन शोधन मामले की जांच के सिलसिले में मंगलवार को ED के समक्ष होना था पेश, लेकिन निजी कारणों के चलते राउत ने ED के सामने पेश होने में जताई असमर्थता, संजय राउत के वकील ने प्रवर्तन निदेशालय से मांगा था 11 दिन का समय, लेकिन प्रवर्तन निदेशालय ने संजय राउत को भेजा एक और समन, नए समन के अनुसार राउत को 1 जुलाई सुबह 11.15 बजे होना है पेश, राउत ने सोमवार को कहा था कि उनके राजनीतिक विरोधियों के खिलाफ उनकी लड़ाई रोकने की साजिश के तहत उन्हें ईडी ने तलब किया है उन्हें तलब, ED का पहला समन मिलने पर बोले थे राउत- हम, बालासाहेब के शिवसैनिक, लड़ रहे हैं बड़ी लड़ाई, यह मुझे रोकने की है साजिश, भले ही आप मेरा सिर काट दें, मैं गुवाहाटी का मार्ग नहीं लूंगा, मुझे गिरफ्तार कीजिए’