राठौड़ का गहलोत सरकार पर निशाना, लचर कानून व्यवस्था को लेकर उठाये सवाल- स्थिति नियंत्रण से बाहर: राजस्थान की कानून वयवस्था एक बार फिर आई सवालों के घेरे में, हनुमानगढ़ के पीलीबंगा में एक दलित युवक हुआ लिंचिंग का शिकार, प्रेम प्रसंग से जुड़ा बताया जा रहा है ये पूरा मामला, हालांकि पुलिस ने कर लिया है 3 आरोपियों को गिरफ्तार, राजस्थान विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने ट्वीट कर साधा गहलोत सरकार पर निशाना- ‘हनुमानगढ़ के पीलीबंगा में गहलोत सरकार की लचर कानून व्यवस्था का एक और निर्मम चेहरा आया है सामने, दलित युवक की पीट-पीट कर हत्या करने की घटना से स्पष्ट है कि राजस्थान में कानून व्यवस्था की स्थिति दिन-प्रतिदिन भयावह और गहलोत सरकार के नियंत्रण से हो रही है बाहर, NCRB के नवीनतम आंकड़ों के अनुसार दलितों के खिलाफ अपराधों में राजस्थान देश में है तीसरे पायदान पर, प्रदेश में वर्ष 2019 में जहां 6794 मामले दर्ज हुए वहीं 2020 में 7017 मामले दर्ज हुए हैं यानी 223 मामलों में बढ़ोतरी होने से स्पष्ट है कि राजस्थान में दलित वर्ग नहीं है सुरक्षित’