राजस्थान: राजभवन में कांग्रेस का धरना हुआ खत्म, कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा- मुख्यमंत्री गहलोत अपना बहुमत करना चाहते हैं साबित, गहलोत सरकार का बहुमत यहां राज्यपाल के दर पर खड़ा है, हम यह कहने आए हैं कि हम राजस्थान की जनता की भलाई के लिए विधानसभा का सत्र चाहते है बुलाना, सभी विधायक इसीलिए आज राज्यपाल के समक्ष हुए उपस्थित, राज्यपाल मिश्र जिनका लंबा राजनीतिक अनुभव है, उन्होंने खुले मन से कहा है कि वह संविधान की अनुपालना बगैर किसी दबाव के करेंगे, कुछ टिप्पणियां लिखकर राज्यपाल ने सीएम गहलोत को दी है, राज्यपाल आर्टिकल 174 की पालना के लिए है कटिबद्ध, मुख्यमंत्री के नेतृत्व में आज रात मंत्रिमंडल की दोबारा होगी बैठक, आज ही मंत्रिमंडल द्वारा राज्यपाल द्वारा दी गई टिप्पणियों पर निकाला जाएगा समाधान, आज ही राज्यपाल महोदय को फिर भेजा जाएगा प्रस्ताव

Img 20200724 Wa0135
Img 20200724 Wa0135
Google search engine