राम रहीम नहीं है हार्डकोर क्रिमिनल, खालस्तानियों से उसकी जान को खतरा- हरियाणा सरकार का HC में जवाब: दो हत्याओं और साध्वियों से रेप का दोषी सिरसा डेरा मुखी गुरमीत राम रहीम सिंह ‘हार्डकोर क्रिमिनल’ यानि अति गंभीर प्रवृत्ति का नहीं है अपराधी, पंजाब विधानसभा चुनाव के दौरान डेरा मुखी को फरलो देने वाली हरियाणा सरकार का है ऐसा कहना, विधानसभा चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार परमजीत सिंह सहोली की याचिका पर हाईकोर्ट में सरकार ने दिया जवाब, याचिका में राम रहीम को गया था हार्डकोर अपराधी, हाईकोर्ट को बताया गया कि डेरा मुखी को जिन दो हत्या के मामलों में हुई है सजा , उसने खुद नहीं की थीं वह हत्याएं, राम रहीम हमलावरों के साथ साजिश रचने की धाराओं में था आरोपी, उसे सजा भी इसी अपराध में थी हुई, मामले में रोहतक की डिस्ट्रिक्ट जेल के सुपरिंटेंडेंट सुनील सांगवान का हलफनामा कोर्ट में किया गया है पेश, याचिका में डेरा मुखी की फरलो रद्द करने की थी मांग

खालस्तानियों से उसकी जान को खतरा- हरियाणा सरकार
खालस्तानियों से उसकी जान को खतरा- हरियाणा सरकार

Leave a Reply