किसान आंदोलन पर राकेश टिकैत का बड़ा बयान- दिल्ली के बाद अब लखनऊ को घेरेंगे: किसान आंदोलन को लेकर राकेश टिकैत का बड़ा बयान, कहा- ‘दिल्ली की तरह घेरा जाएगा लखनऊ को भी, हमारी लड़ाई बीजेपी से नहीं मोदी सरकार से, हम आंदोलन और मुद्दों की करेंगे बात, कानून वापसी तक जारी रहेगा आंदोलन, कभी किसी को किसी पार्टी को वोट देने के लिए नहीं कहा, 15 अगस्त को फहराएंगे झंडा, किसानों के पास ट्रैक्टर हैं तो ट्रैक्टर रैली ही करेंगे ना, ट्रैक्टर ही हैं हमारे टैंक, देश में ट्रैक्टर चलाना अपराध है क्या, किसान शिफ्टों में कर रहे हैं काम’, RSS पर निशाने साधते हुए टिकैत ने कहा- ‘भगवा झंडा फहराने पर इन पर क्यों नहीं किया जाता मुकदमा दर्ज’

'दिल्ली के बाद अब लखनऊ को घेरेंगे'- राकेश टिकैत(FILE PHOTO)
'दिल्ली के बाद अब लखनऊ को घेरेंगे'- राकेश टिकैत(FILE PHOTO)

Leave a Reply