इन्द्रदेव की ‘बेरूखी’ से राजस्थान में अकाल की आहट!, चिंतित सीएम गहलोत ने बुलाई अहम बैठक: मानसून की बेरूखी से चिंतित सीएम गहलोत, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का ट्वीट- ‘प्रदेश में अभी तक मानसून में बारिश औसत से हुई है कम, इसकी समीक्षा करने के लिए एवं आवश्यक कदम उठाने हेतु आज शाम 8 बजे बुलाई गई है आपदा प्रबंधन एवं कृषि विभाग की बैठक, ये बैठक आमजन के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर होगी लाइव’ कमजोर मानसून के चलते प्रदेश में अकाल की आहट, अब तक औसत से 25 % कम बारिश दर्ज, 1 जून से 20 जुलाई तक राजस्थान में मानसून की स्थिति और आंकड़े हैं चिंताजनक, राजस्थान में अब तक औसत से करीब 25 फीसदी से कम हुई है बारिश, पूर्वी राजस्थान में औसत से करीब 37 फीसदी तक कम दर्ज की कम बारिश, आधा दर्जन जिलों में औसत से 55 से 60 फीसदी तक कम बारिश, पिछले दो सप्ताह से कमजोर मानसून एक बार फिर से बढ़ा रहा प्रदेश की चिंता

चिंतित सीएम गहलोत ने बुलाई अहम बैठक(FILE PHOTO)
चिंतित सीएम गहलोत ने बुलाई अहम बैठक(FILE PHOTO)

Leave a Reply