राजे ने की पिलानी पुलिस की तारीफ- पुलिस का काम अच्छा, वरना सरकार की नाकामी से बना ‘क्राइम स्टेट’

पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कहा न्यायपालिका व पिलानी पुलिस की इस नज़ीर से अपराधियों में भय व्याप्त होगा, पिलानी पुलिस टीम के तमाम उन सदस्यों को चिट्ठी भी भेजी जिन्होंने दिन-रात एक कर दोषी को फांसी की सज़ा मिलने तक अहम भूमिका निभाई

वसुंधरा राजे ने गहलोत सरकार पर साधा जोरदार निशाना
वसुंधरा राजे ने गहलोत सरकार पर साधा जोरदार निशाना

Politalks.News/Rajasthan. प्रदेश में लगातार बढ़ती जा रही महिला अत्याचार की घटनाओं को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने जहां एक बार फिर गहलोत सरकार पर निशाना साधा, वहीं पिलानी (झुंझुनु) पुलिस की प्रशंसा करते हुए कहा है कि मार्च 2018 में हमारी सरकार ने 12 साल या उससे कम उम्र की बच्चियों के साथ ज़्यादती करने वाले दोषियों को मौत की सजा देने का जो क़ानून बनाया था, उसे हाल ही में पिलानी के सेवाभावी पुलिसकर्मियों ने अपनी मेहनत और लगन से सार्थक बनाया है, इसके लिए वे बधाई के पात्र है. इसके साथ ही मैडम वसुंधरा राजे ने इसके लिए न्यायपालिका का भी आभार जताया है.

आपको बता दें, राजस्थान के झुंझुनू में 5 वर्ष की मासूम को अपनी हवस का शिकार बनाने वाले वहशी भेड़िए को अदालत ने मौत की सजा सुनाई है. दरअसल, सुनील कुमार नाम के दरिंदे ने खेत के पास खेल रही 5 साल की बच्ची को अगवा करके उसके साथ घिनौनी हरकत को अंजाम दिया था. मासूम से दुष्कर्म मामले में कोर्ट ने 15 दिन में आरोपी युवक को दोषी करार देते हुए फांसी की सजा सुनाई है. महज 9 दिनों में पुलिस ने मामले में चालान पेश कर दिया, इसी के चलते 15 दिन में कोर्ट का फैसला आ गया. दिल दहला देने वाली इस वारदात को अंजाम देने वाले दरिंदे का कोर्ट ने हिसाब कर दिया है. इसी के साथ पोक्सो कोर्ट ने घिनौनी करतूत पर टिप्पणी करते हुए कहा कि पशु भी ऐसा गुनाह नहीं करता. इस घिनौनी वारदात के बाद 20 वर्षीय सुनील कुमार के पिता ने ही उसके लिए फांसी की मांग कर दी थी.

यह भी पढ़ें: लोग लापरवाही करेंगे तो सरकार भी सख्त कदम उठाएगी- बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर बोले CM गहलोत

पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए महज 9 दिनों में चालान पेश करने पर पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने तारीफ करते हुए पिलानी पुलिस टीम के तमाम उन सदस्यों को चिट्ठी भी भेजी है, जिन्होंने इस प्रकरण में दिन-रात एक कर दोषी को फांसी की सज़ा मिलने तक अहम भूमिका निभाई है. मैडम राजे ने पुलिसकर्मियों को भेजी चिट्ठी में लिखा है कि एक मासूम को 26 दिन में न्याय दिलाने के लिए पिलानी पुलिस ने न केवल अपने कर्तव्य का ईमानदारी के साथ पालन किया, बल्कि मानवीय संवेदनाओं का परिचय देते हुए अपना सेवा धर्म भी बहुत बेहतर ढंग से निभाया.

इसके साथ ही गहलोत सरकार पर निशाना साधते हुए पूर्व सीएम राजे ने कहा कि न्यायपालिका व पिलानी पुलिस की इस नज़ीर से अपराधियों में भय व्याप्त होगा, वरना तो सरकार की नाकामी के कारण पूरा प्रदेश इन दिनों ‘क्राइम स्टेट’ बना हुआ है. मैडम राजे कहा है कि पिलानी पुलिस का यह परिश्रम निश्चित रूप से प्रशंसनीय है. उन्हें पूरा विश्वास है कि भविष्य में पुलिस इसी तरह अपने कर्तव्यों का समर्पण भाव और ईमानदारी के साथ निर्वहन करेगी, जिससे हमारी बच्चियों की तरफ़ कोई नज़र उठा कर नहीं देख सके.

Google search engine