dtujyjy
dtujyjy

राजस्थान की राजनीति से जुड़ी खबर, प्रदेश में जारी बिजली और जल संकट के प्रबंधन को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने भजनलाल सरकार पर साधा निशाना, एक्स पर पोस्ट कर कहा- राजस्थान की भाजपा सरकार अलर्ट नहीं “ऑटो मोड” पर है, तभी तो कोर्ट को स्वप्रसंज्ञान लेकर देने पड़ रहे हैं आदेश, भीषण गर्मी और हीट वेव के प्रकोप से हो चुकी है करीब 100 से अधिक लोगों की मृत्यु, भाजपा सरकार लू से बचाव एवं बिजली-पानी की पर्याप्त आपूर्ति प्रबंधन में पूरी तरह रही है विफल, सरकार की लापरवाही के बाद अब हाईकोर्ट ने स्वप्रसंज्ञान लेकर सरकार को विशेष एडवाइजरी जारी करने एवं मृतकों के परिवार को मुआवजा देने का दिया है निर्देश, लू से बचाव एवं राहत के लिए कांग्रेस पार्टी लगातार सरकार से उचित इंतजाम करने और मृतकों के परिवार को मुआवजा देने की कर रही है मांग, लेकिन भाजपा सरकार लू से हुई मौतों के मामले में पल्ला झाड़ने का कर रही है प्रयास

Leave a Reply