राजस्थान की राजनीति से जुडी बड़ी खबर, लोकसभा चुनाव के नतीजों से पहले शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी बैठे धरने पर, बाड़मेर के केंद्रीय कारागृह के बाहर भाटी ने दिया धरना, भाटी यहां एक बंदी की संदिग्ध मौत के मामले में जारी धरने को देने पहुंचे थे अपना समर्थन, शिव विधायक रविंद्रसिंह भाटी भी रात को भी धरना स्थल पर ही सोए, वहीं आज भी भाटी का धरना है जारी, परिजनों ने जेल प्रशासन पर लापरवाही बरत कर समय पर इलाज नहीं करवाने का आरोप लगाते हुए जेल के बाहर बैठ गए धरने पर, मिली जानकारी के अनुसार मृतक शख्स पिछले करीब 10 दिन से चिकन पॉक्स से था पीड़ित, परिजनों ने उपचार में लापरवाही बरतने का लगाया आरोप और जेल के बाहर ही धरना कर दिया शुरू, वहीं इस सूचना पर कोतवाली पुलिस व एसडीएम भी पहुंचे मौके पर, बंदी की मौत पर परिजनों के आरोपों के चलते शव के पोस्टमार्टम को लेकर बना रहा गतिरोध, इस विवाद की सूचना पर शिव विधायक रविन्द्र सिंह भाटी भी पहुंचे मौके पर और बैठ गए धरने पर, इस मामले को लेकर प्रशासन से देर रात तक तीन स्तर की वार्ता भी रही विफल, इस पूरे घटनाक्रम को लेकर अब सोशल मीडिया पर रविंद्र सिंह भाटी हो रहे है ट्रेंड, #36कौम_का_साथी_भाटी हो रहा है ट्रेंड