देश के सभी राज्यों में अब तक के सबसे कम मरीज का रिकॉर्ड बनाया राजस्थान ने, CM गहलोत ने चेताया: कोरोना की शुरुआत से लेकर अब तक 542 दिन में गुरुवार को राजस्थान के नाम बने तीन रिकॉर्ड, पहली बार ऐसा मौका आया जब देश के सभी राज्यों में सबसे कम रोगी राजस्थान में आए, बीते 24 घंटे में प्रदेश में मिले सिर्फ 3 रोगी, यह प्रदेश में पूरे कोरोनाकाल यानी डेढ़ साल के न्यूनतम रोगियों का है रिकाॅर्ड, वहीं दूसरा रिकॉर्ड की नहीं हुई किसी भी रोगी की मौत, तो वहीं तीसरा रिकॉर्ड कि अगस्त में अब तक कोरोना से नहीं गई एक भी जान, वहीं कोरोना की तीसरी लहर को लेकर चिंतित सीएम गहलोत ने फिर चेताया प्रदेशवासियों को, कहा- तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए हम सभी को रहना है मुस्तैद, कोविड वैक्सीन की कम उपलब्धता एवं कोरोना के नए वैरिएंट्स के कारण कोविड वैक्सीन की प्रभावशीलता में कमी होने से बढ़ जाती है तीसरी लहर के आने की आशंका, इसलिए यह बेहद जरूरी है कि बरती जाए पूरी सावधानी, भारत सरकार भी अन्य देशों से अनुभव साझा कर करे आगे की तैयारी

gehlot 2 sixteen nine3
gehlot 2 sixteen nine3
Google search engine