राजस्थान: सवाई माधोपुर विधायक दानिश अबरार द्वारा रणथंबोर वन क्षेत्र में दीवार निर्माण के कार्य में गड़बड़ी को उजागर करने का मामला, मुख्यमंत्री के निर्देश पर हुई जांच में सच्चाई हुई उजागर, जांच में पाई गई भारी अनियमितताएं, करीब 2.5 किलोमीटर दीवार में नहीं मिली पक्की नींव, क्षेत्रीय वन अधिकारी कुंडेरा राज बहादुर मीणा निलंबित, वनपाल भदवाल मोहनलाल सैनी भी निलंबित, प्रधान मुख्य वन संरक्षक जीवी रेड्डी ने जारी किए निलंबन आदेश, विधायक दानिश अबरार ने ट्वीट कर लिखा- आखिरकार सच्चाई की हुई जीत,

Danish Abrar
Danish Abrar

Leave a Reply