फिर खुलेगी भर्तियों की राह, राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड को मिला नया चैयरमैन और दो सदस्य: राजस्थान के रिटायर्ड आईपीएस हरिप्रसाद शर्मा को बनाया गया राज्य अधीनस्थ कर्मचारी चयन बोर्ड का चेयरमैन, साथ ही प्रो. राम सिंह मीणा और प्रो. इरफान को बनाया गया है बोर्ड में सदस्य, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देश पर दी गई हैं यह नियुक्तियां, हाल ही में पेपर लीक और समय पर भर्ती परीक्षाएं न होने के मामले में विवादों में आने के बाद बोर्ड के चेयरमैन बीएल जाटावत ने अपने पद से दे दिया था इस्तीफा

Karmchari Board 4755862 835x547 M
Karmchari Board 4755862 835x547 M
Google search engine

Leave a Reply