राजस्थान डबल नगर निगम महापौर चुनाव 2020: कोटा दक्षिण को छोड़ सभी नगर निगमों के आए नतीजे, कांग्रेस ने तीन तो बीजेपी ने दो निगमों में बनाए अपने बोर्ड, जयपुर हैरिटेज से कांग्रेस की मुनेश गुर्जर को मिली जीत, बीजेपी की कुसुम यादव को हराया, जयपुर ग्रेटर में बीजेपी की सौम्या गुर्जर बनी महापौर, दिव्या गुर्जर को हराया, जोधपुर उत्तर से कांग्रेस की कुंती परिहार ने बीजेपी की संगीता सोलंकी को हराया, जोधपुर दक्षिण से बीजेपी की वनीता सेठ ने जमाया मेयर सीट पर कब्जा, कांग्रेस की पूजा पारीक को दी मात, कोटा उत्तर से कांग्रेस की मंजू मेहरा की हुई जीत, बीजेपी की सन्तोष बैरवा को हराया, कोटा दक्षिण में कांटे की टक्कर लेकिन कांग्रेस के राजीव अग्रवाल की जीत मानी जा रही तय, बीजेपी के विवेक राजवंशी दे रहे चुनौती
RELATED ARTICLES