कल सीएम भजनलाल शर्मा के मेड़ता दौरे से पहले सांसद हनुमान बेनीवाल ने की मांग, सांसद बेनीवाल ने कहा- आज नागौर जिले के गोटन क्षेत्र के ग्रामीणों, जन – प्रतिनिधियों ने नागौर आवास पर मुलाकात की और गोटन को पंचायत समिति बनाने की मांग की, गोटन क्षेत्र की जनता लंबे समय से पंचायत समिति गठन की जायज़ और आवश्यक मांग कर रही है क्योंकि क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति, जनसंख्या, प्रशासनिक सुविधाओं की दूरी और विकास की आवश्यकताओं को देखते हुए गोटन को पंचायत समिति बनाना आवश्यक है पंचायत समिति बनने से स्थानीय लोगों को प्रशासनिक सेवाएँ नज़दीक मिलेंगी, विकास कार्यों में गति आएगी और क्षेत्र के समग्र विकास को नई दिशा मिलेगी, सांसद हनुमान बेनीवाल ने आगे कहा- मैं गोटन व आसपास के गाँवों की जनता की इस मांग को पूरी मजबूती से सरकार के समक्ष रखूँगा और हर स्तर पर इसके लिए प्रयासरत रहूँगा, आज मैने जिला कलक्टर से दूरभाष पर वार्ता करके गोटन को पंचायत समिति बनाने की मांग राज्य स्तर पर मुख्यमंत्री तक पहुंचाने के निर्देश दिए, मेरी राज्य के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मांग है कि कल आपका मेड़ता में कार्यक्रम प्रस्तावित है , गोटन क्षेत्र के लोग लंबे समय से यह मांग कर रहे है इसलिए इस पर गौर करें, इस अवसर पर श्री रामस्वरूप कस्वां (सरपंच टुंकलिया),श्री भंवरलाल (सरपंच गोटन),श्री सोहनलाल डूकिया,श्री माणकचन्द सिखवाल (पूर्व सरपंच),श्री अर्जुनराम (सरपंच रोल चांदावता),श्री रामनारायण खोखर,श्री जगदीश चंद्र प्रजापत,श्री बरकत खान,श्री रामवतार बेड़ा,श्री साबूदीन ,श्री रामेश्वर जांगीड़ सहित कई लोग मौजूद रहे



























