राजस्थान में कांग्रेस के इस नेता किया मोर का शिकार! पुलिस ने मांस पकाते कर लिया गिरफ्तार!

breaking news
breaking news

Breaking News: राजस्थान के उदयपुर से सामने आया एक सनसनीखेज मामला, यहां पर राष्ट्रीय पक्षी मोर के शिकार करने की घटना से मचा हड़ंकप, इतना ही नहीं मोर का शिकार किया है एक कांग्रेस नेता ने, कांग्रेस नेता अपने हिस्ट्रीशीटर दोस्त के साथ मिलकर कर रहा था नॉनवेज पार्टी, वही सूचना मिलते ही तुरंत पहुंची पुलिस और मोर का शिकार पकाते तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार, यह घटना है रविवार शाम 7 बजे ऋषभदेव के बीलख गांव की, वन विभाग की टीम ने जांच के बाद मोर का शिकार होने की पुष्टि की, वही ऋषभदेव थानाधिकारी हेमंत अहारी ने जानकारी देते हुए कहा- रविवार शाम को मुखबिर से सूचना मिली कि बीलख गांव में मोर का शिकार कर पार्टी की जा रही है, पुलिस टीम पहुंची तो कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष रूपलाल के खेत पर मोर के शिकार को पकाकर खाने की तैयारी हो रही थी, उसके साथ हिस्ट्रीशीटर अर्जुन और एक अन्य व्यक्ति राकेश भी थे मौजूद, अर्जुन पर पहले से 16 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं और वह पुलिस रिकॉर्ड में है हिस्ट्रीशीटर, पुलिस ने तीनों को मौके से किया गिरफ्तार, वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची और उन्होंने पुष्टि की कि पकाया जा रहा मांस मोर का ही था, आरोपियों से पूछताछ में सामने आया कि आरोपियों ने नॉनवेज पार्टी के इरादे से खेत पर मोर का शिकार किया था, उसके मांस को पकाकर वहीं खाने की तैयारी कर रहे थे, बता दें कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के साथ कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष रूपलाल के साथ अब फोटो भी हो रही है वायरल

screenshot 2025 12 22t182817.291
screenshot 2025 12 22t182817.291
screenshot 2025 12 22t183511.784
screenshot 2025 12 22t183511.784
Google search engine